मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी की शहादत पर निकाला गया जुलूस

अम्बेडकर नगर- इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी व कर्बला के प्यासे शहीद हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मां जनाबे फातिमा ज़हरा स.अ. की शहादत पर कज़पुरा गांव में अंजुमन जाफ़रिया रजिस्टर्ड कज़पुरा के बैनर तले जुलूस निकाला गया

जुलूस की मजलिस को अजमेर से आए मौलाना नज़र अब्बास ने सम्बोधित किया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी मुसलमानो को हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.अ. के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए क्योंकि जनाबे फ़ातेमा ज़हरा की पूरी ज़िंदगी मुसलमानों के लिए हिदायत है । मौलाना ने कहा कि रसूल की इकलौती बेटी को पूरी ज़िंदगी इतनी तकलीफ़ नहीं पहुंची जितनी बागे फ़िदक के छिन जाने के बाद पहुंची इसलिए क्योंकि ये बीबी ज़हरा का हक़ था जो ज़ालिमों ने नहीं दिया। उन्होंने कहा पूरी ज़िंदगी रसूल की बेटी ज़ुल्म बर्दाश्त करती रही और अपने शौहर अली अ. स. को इसका एहसास तक न होने दिया. अंत मे मौलाना ने जनाबे फ़ातेमा ज़हरा स.अ. पर बीते हुए मसाएब बयान किए जिससे चाहने वालों की आंखों से आंसू निकल पड़े. मजलिस से पूर्व सज्जाद हल्लौरी , नायाब हल्लौरी, शबीब फैज़ाबाद ने पेशखानी की वहीं जुलूस की निज़ामत फैज़ान अकबरपुरी ने की। जुलूस में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे । जुलूस अपने मख़सूस रास्तों से होता हुआ रौज़ए इमाम हुसैन अ.स में समाप्त हुआ.

The Revolutionary Face Of Indian Politics: Wafa Abbas Naqvi

Meet Mr. Wafa Abbas Naqvi, the new face of politics and. While most people have a negative mind-set regarding political parties and their work, Wafa Abbas is here to convert that frame of mind into a positive one. The young and courageous boy, who started at a rather young, is working very selflessly with the sole motive of social service. Naqvi is soon going to win millions of hearts through his work. Wafa Abbas Naqvi speaking about his social services. Naqvi tells that he provides professional, personal, and financial help and support to the health sector, especially in Delhi. He also helps the relatively needy and downtrodden sections of society. He has uplifted a large number of people and provided them with good health and sanitation facilities. Naqvi is a social worker who will find every possible manner in which he can help the needy. He provides scholarships to students who continue to complete their education from abroad. Naqvi unfolding his interest in politics. He follows an uncertain path when it comes to India’s politics. Coming from a political background and being the leader of a very reputed political party, He also knows how dirty and beneficial politics can be, all depending upon what the politician offer. Naqvi has been recognized by many prominent and powerful political leaders, cabinet ministers, and national leaders all because of his good work for this nation at such a young age. He started his work in the year 2015 and is also the president of National Students Union of India at South East Delhi, run under the Indian National Congress. He primarily works for states like Uttar Pradesh, Delhi, Punjab, and Haryana. Naqvi interest in Entrepreneurship

The youngest politician Wafa Abbas Naqvi focuses on the overall development of the youth. Some of the more interesting facts about him are that apart from being a politician, he is equally engaged in entrepreneurship. Owning many contract and consultancy type firms that provide the youth with aid for their education and placements in India, Naqvi has successfully made their lives healthier. He also looks into property dealing projests. He has successfully laid the foundations of his multi-dollar businesses in Delhi, Noida, and Greater Noida.

हिन्दू-मुस्लिम एकता के अलमबरदार थे मौलाना डॉ कल्बे सादिक़- मौलाना जैग़म अब्बास

थाना सम्मनपुर अंतर्गत ग्राम कज़पुरा में जुमे की नमाज़ के बाद शिया धर्मगुरु डॉ कल्बे सादिक़ के ईसाले सवाब की मजलिस हुई मजलिस को मौलाना ज़ैगम अब्बास बाक़री जलालपुरी ने सम्बोधित किया

मौलाना ज़ैगम अब्बास ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ कल्बे सादिक़ साहब ने हमेशा इल्म को अहमियत दी. उनका सिद्धान्त था कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ. उन्होंने हिंदू-मुसलमानों और शिया-सुन्नी के बीच किसी भी खायी को भरने के लिए मोहब्बत और एकता के पैग़ाम दिए. वो कहते थे कि अस्ल मजहब जोड़ता है तोड़ता नहीं है. कल्बे सादिक़ साहब बेहतरीन आलिम थे जो बात वो कहते थे पहले वो उस पर अमल करते थे ,सादिक़ साहब वक्त के पाबन्द थे इसके साथ-साथ कल्बे सादिक़ साहब को पूरी दुनिया आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देते शिया धर्मगुरु के रूप में जानती थी। उन्होंने हर बात में शिक्षा को भी बढ़ावा दिया। विदेशों में मजलिस पढ़ने जाते थे और मोहब्बत का पैगाम देते थे। अंत में मौलाना ने कर्बला के मसाएब बयान किए जिससे तमाम चाहने वालों की आंखों से आंसू निकल पड़े. मजलिस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

नव वर्ष 2021 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। वफ़ा अब्बास नक़वी अध्यक्ष साउथ ईस्ट दिल्ली एनएसयूआई दिल्ली, मीडिया कोऑर्डिनेटर एनएसयूआई, दिल्ली!

आशा है यह नया साल आप सभी के लिए नई प्रेरणा, हर्ष और नवीन उपलब्धियां लाएगा । आइए, इस नए साल में नए लक्ष्य तय करें और उन्हें हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

नव वर्ष 2021 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। वफ़ा अब्बास नक़वी अध्यक्ष साउथ ईस्ट दिल्ली एनएसयूआई दिल्ली, मीडिया कोऑर्डिनेटर एनएसयूआई, दिल्ली!आशा है यह नया साल आप सभी के लिए नई प्रेरणा, हर्ष और नवीन उपलब्धियां लाएगा । आइए, इस नए साल में नए लक्ष्य तय करें और उन्हें हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

जलालपुर मध्य से ज़िला पंचायत प्रत्याशी होंगे वफ़ा अब्बास नक़वी

वफ़ा अब्बास नक़वी जलालपुर मध्य से जिला पंचायत के प्रत्याशी हैं, नक़वी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा! मुझे आप सबकी मोहब्बत पर पूरा विश्वास हैं की आप हमें नहीं बल्कि अपने क्षेत्र से एक ऐसे व्यक्ति को चुनेगे जिसकी धड़कन सिर्फ और सिर्फ अपने क्षेत्र और देश की खिदमत के लिए धड़कती हो! मुझे वोट नहीं आपकी मोहब्बत चाहिए, ज़रूरी नहीं कि हम चुनाव लड़कर और जीतकर ही ख़िदमत करें, बल्कि हम गर मोहब्बत से किसको एक गिलास पानी देते हैं तो आज की तारीख में यही काफ़ी हैं, मगर हमारी आवाज़ कभी कभी कमज़ोर पड़ती हैं सियासतदानो के सामने और हमे उनके सामने झुकना पड़ता हैं तो क्यों न हमारे और आप के बीच का कोई एक व्यक्ति होना चाहिए जो हमारी और हमारे समाज की आवाज़ को पार्लियामेंट तक पहुंचाने का काम करें! और आखरी बात आप सब से गर आप हमें इस काबिल समझते हैं तो हमे एक बार मौक़ा दीजिये और मेरी आवाज़ से आवाज़ मिलाइये, फिर देखिये इस शहर में क्या नहीं हो सकता।

शिबली डे के मौके पर किया गया वृक्षारोपण

आज़मगढ़: पेड़-पौधे इंसान की ज़िंदगी का हिस्सा हैं इसलिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाना चाहिए ये बात शिबली कॉलेज पीजी कॉलेज में शिबली डे के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में इंडियन इंवॉरमेंट के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने कही. इस मौक़े पर 5 पेड़ भेंट किए गए और साथ ही साथ वृक्षारोपण के फायदे भी बताए। मेंहदी ने कहा कि प्रदूषण को सिर्फ और सिर्फ वृक्षारोपण से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में वृक्षों का बहुत ही विशेष महत्व है। पेड़ ना केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं बल्कि पर्यावरण को भी सुंदर बनाते हैं। पेड़ पर पक्षी अपना घोंसला बनाकर रहते हैं। तपती धूप में यह मनुष्य को छाया प्रदान कर उसे गर्मियों से बचाने में मदद करती हैं। पेड़ों के ना होने से मनुष्य का जीवन संकट में आ जाएगा।पेड़-पौधे खुद धूप और तूफान सहते हैं और हमें शीतल हवा और छाया प्रदान करते हैं ना कभी किसी से भेदभाव करते हैं और ना कभी किसी को अपना और पराया कहते हैं। हमें इनकी रक्षा करनी होगी और लोगों को पेड़ काटने से रोकना होगा, इनका हम पर बहुत उपकार है, यदि हमारे जीवन में हमें एक अच्छा जीवन चाहिए तो हमें अपने बच्चों की तरह इन पेड़-पौधों को पालना होगा। शुद्ध हवा और ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन असंभव है। इस मौके पर शिबली कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद सलमान अंसारी, शाह आलम गुड्डू जमाली MLA मुबारकपुर आज़मगढ़, रियाज़ हैदर, अरुण यादव, अबु समामा, क़ासिम अली, सक़लैन हैदर, मुन्ना यादव , शम्शी चिश्ती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।

इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट ने की स्टेट बैंक के मैनेजर से मुलाक़ात 


आज़मगढ़: इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने शाखा जीयनपुर स्टेट बैंक के मैनेजर राकेश कुमार से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान मोहम्मद मेंहदी ने एक पेड़ भेट किया और उसके अनेक फायदे बताए। मोहम्मद मेंहदी ने कहा कि अगर कोई एक पेड़ काटे तो उसको दस पेड़ लगाना चाहिए जिससे बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सके। मोहम्मद मेंहदी पेड़ों के कटान को लेकर काफी चिंतित हैं और लगातार इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं प्रेसिडेंड मोहम्मद मेंहदी ने कहा कि वेदों-पुराणों और शास्त्रों में भी पेड़ों के महत्व को समझाने के लिए विशेष ज़ोर दिया गया है। पुराणों में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि एक पेड़ लगाने से उतना ही पुण्य मिलता है, जितना कि दस गुणवान पुत्रों से यश की प्राप्ति होती है। इसलिए जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पैदा करने के बाद उनकी परवरिश बड़ी तन्मयता से करते हैं, उसी तन्मयता से हमें जीवन में एक पेड़ तो ज़रूर लगाना चाहिए और पेड़ लगाने के बाद उसकी सेवा व सुरक्षा करनी चाहिए। तभी हमें पेड़ लगाने का परम पुण्य हासिल होता है। भविष्य पुराण में वर्णन मिलता है कि जिसकी संतान नहीं है, उसके लिए वृक्ष ही संतान है। वृक्ष एक तरह से संतान की तरह ही मानव की उम्रभर सेवा करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। बैठक में इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी के साथ-साथ वजाहत आग़ा, मोहम्मद अब्बास, क़ासिम अली, फ़ख़रे आलम, मोहम्मद रज़ी, मोहम्मद आज़म, मास्टर ज़फरुल आदि मौजूद रहे।

जीयनपुर थाने में किया गया वृक्षारोपण

आज़मगढ़: वृक्षों के लिए काम करने वाली संस्था इंडियन इंवॉरमेंट फोरम की ओर से बुधवार को थाना जीयनपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया बताते चलें कि यह कार्यक्रम थाना जीयनपुर कोतवाल नन्दकुमार तिवारी और इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने वृक्षारोपण के महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण में पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते हैं और सांस लेने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं। वे सभी हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताज़ा और शुद्ध हवा देते हैं। अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम किया जा सकता है उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब हम लोग पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की ज़िम्मेदारी लें. इस मौक़े पर कोतवाल जीयनपुर नन्दकुमार तिवारी और इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ,और वजाहत आग़ा, मोहम्मद अब्बास, क़ासिम अली, फ़ख़रे आलम, मोहम्मद रज़ी, मोहम्मद आज़म, मास्टर ज़फरुल के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NSUI राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय कोऑर्डिनेटर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मीटिंग

जयपुर प्रदेश के सभी NSUI राजस्थान के विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटरस की सवीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीटिंग ली गई। NSUI सोशल मीडिया के राष्ट्रीय सयोंजक एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शाहरुख खान कायमखानी ने बताया कि
सभी कोऑर्डिनेटरस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी से परिचय करवाया गया तथा प्रदेश प्रभारी गुरजोत सन्धु जी से मीटिंग के माध्यम से अवगत करवाया तथा सभी कोऑर्डिनेटरस द्वारा अपने अपने विश्वविद्यालय की बनाई गई टीम की समीक्षा की गई तथा उनके द्वारा कोरोना महामारी के समय पिछले 15 दिनों के किये गए कार्यों की समीक्षा भी समीक्षा की गई।।

प्रदेश प्रभारी शाहरुख खान कायमखानी ने जिलाध्यक्षो को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी के इस समय छात्रों के साथ दोहरी नीति अपना रही है तथा छात्रों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई राहत प्रदान नही की गई है हम सभी को एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे

अभियान के तहत मांगो को लेकर अपने अपने जिले ने मजबूती से विरोध प्रदर्शन करना है।।

सभी से NSUI द्वारा चलाये जा रहे अभियान सभी छात्रों को प्रमोट करने, फीस माफी, किरायमाफी आदि मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई।।