अम्बेडकरनगर- पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजपुरा स्थित रौजा- ए- इमाम हुसैन में बुधवार की रात आठ बजे से अंजुमन जाफरिया के नेतृत्व में जश्ने सबरो वफा का आयोजन किया गया है। महफिल में मशहूर व मारूफ शायर ताज कानपुरी, मेयार जरवली, मुदस्सिर जौनपुरी, अजादार आजमी लखनवी, शबाब जलालपुरी, पैगाम शीराजी सहित दर्जनों मुकामी शायर इमाम हुसैन की शान में कसीदा पढ़ेंगे। पूरी रात चलने वाली महफिल का संचालन शम्स मौलाई औरंगाबादी करेंगे।
माता-पिता की सेवा इंसान को स्वर्ग में ले जाएगी – मौलाना सै. अकबर मेंहदी

अम्बेडकरनगर के नसीराबाद में सय्यद अबुल क़ासिम मरहूम के चालीसवें की मजलिस आयोजित हुई मजलिस को सबोधित करते हुए मौलाना सय्यद अकबर मेंहदी ने कहा मां-बाप दो अनमोल रत्न हैं दोनों की हिस्सेदारी बराबर की है इसलिए इंसान को चाहिए कि अगर माँ-बाप दुनिया में जीवित हैं तो उनकी सेवा करे उनको किसी भी तरह की तकलीफ न पहुंचाए और अगर दुनिया से गुज़र गए हैं तो उनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा ईसाले सवाब करे। उन्होंने कहा कि वालिदैन के खुश होने से अल्लाह खुश होता है और जिसने अपने वालिदैन को नाराज़ किया उससे अल्लाह भी नाराज़ हो जाता है क्योंकि वालिदैन से ही हमारा वजूद है. मौलाना ने कहा माँ के कदमों के नीचे जन्नत है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बाप को छोड़कर जन्नत की लालच में सिर्फ माँ की ही खिदमत में लग जाएं और बाप को छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाप का मर्तबा कम नहीं है सभी को चाहिए कि अपने वालिदैन के खिदमतगुज़ार बनें जिससे वालिदैन भी खुश हो और अल्लाह भी खुश हो। वहीं दूसरी मजलिस मुज़फ्फर नगर से आए मौलाना मुज़फ्फर हसन ने सबोधित की. मजलिस से पूर्व सोज़खानी मौलाना क़ासिम मेंहदी व हमनवा ने की. मजलिस में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
यजीद के नक्शे क़दम पर चल रहा है वसीम रिजवी- मौलाना अरशी मौलाई

अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना अंतर्गत हजपुरा में मीडिया से बात करते हुए मौलाना अर्शी मौलाई ने कहा आज से चौदह सौ साल पहले यजीद ने कुरान का इंकार करके अपने हिदायत से गुमराही की तरफ जाने का ऐलान किया था और आज फिर यजीद की नुमाइंदगी करता हुआ एक शख्स कुरान और उसकी आयत किन सदाकत का इंकार और उनकी मुखालिफत करते हुए अपने मुर्तद होने का ऐलान कर रहा है ऐसे मुर्तद अफ़राद से तालुक रखना या उसके लिए दिल में मोहब्बत होना खुद ईमान में कमज़ोरी की निशानी है
दीन इस्लाम की सबसे मोतबर किताब का नाम कुरान करीम है जिस के हर लफ्ज़ पर वही के पहरे है और इसमें बातिल नहीं सकता।वो हक के सिवा कुछ नही बोलती इस किताब में इंसान की जिंदगी की वो तमाम बाते है जिसको पढ़ कर इंसान अपनी जिंदगी सवर जायेगी।
बताते चले बीते दिनों वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की, याचिका पवित्र कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए की गई. वसीम रिजवी ने कहा कि ये आयते आतंकवाद को बढ़ावा देती है।
मौलाना ने वसीम रिजवी की सख्त मुख़ालेफ़त करते हुए कहा शायद उसको नही मालूम की कुरान मजीद वो किताब हैं की अगर उसकी आयत को किसी चोर डाकू के सामने पढ़ी जाए और वो सच्चे दिल से पढ़े तो वो चोर भी अपने रास्ते को छोड़ कर सही रास्ते पर आ जाते है।
वहीं मौलाना ने कहा कुरान आखरी रसूल का वो मोजिज़ा है जिस को खुदा ने उनको अता किया है और कुरान मजीद तो इमामो के ज़माने में भी थी लेकिन किसी इमाम ने कभी नही कहा की इसमें ये आयत गलत है इसको निकाला जाए। मगर इस कमबख्त ने अपनी ज़बान खोल कर ये बता दिया की मैं कुरान के मुखालिफ हू।
उन्होंने कहा कि कुरान की तफसीर बहुत से आलिमों ने की मगर कभी किसी आलिम ने नहीं कहा की ये आयत गलत हैं । तारिख गवाह हैं की अगर कोई कुरान से टकराया है तो दुनिया से उसका वजूद खत्म हों गया
इमाम हुसैन के सामने यजीद आया उसने कुरान का मजाक उड़ाया तो खुदा ने उसको इस कदर जलील किया की आज उसका नाम लेते हुए लोग शरमाते है
खुदा ने दुनिया से उसका वजूद खत्म कर दिया।
इसी तरह आज भी एक हुसैन पर्दे में है जो कुरान की हिफाज़त के लिए है। अब कोई अगर इस किताब पर उंगली उठाए और उसकी कुछ आयतों को गलत बता कर उन आयतों को कुरान से निकालने की बात कर के लाखों मुसलमानो का दिल दुखाया है ये सिर्फ मुसलमानों के दरमियान तफरका डालने की नापाक कोशिश है
तमाम मुसलमानो को चाहिए कि वो एक साथ होकर इसके खिलाफ अपना विरोध जताए।
हज़रत अब्बास अ.स. की माँ से मांगी गई मुराद जल्दी पूरी होती है – मौलाना अकबर मेंहदी
अंबेडकरनगर- रौज़ए इमाम हुसैन अ.स कजपुरा में तौफीक हुसैन मरहूम के ईसाले सवाब की मजलिस आयोजित हुई जिसको मौलाना सय्यद अकबर मेंहदी ने सम्बोधित किया. मौलाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी मुल्क में दूसरे मुल्क का परचम नहीं लगा सकते यह क़ानून के खिलाफ है जिस मुल्क में रहिए उसी मुल्क का परचम लगाइये लेकिन यह एकलौता परचम है ग़ाज़ी अब्बास का जो हर मुल्क में लहरा रहा है क्योंकि हर हुकूमत जानती है इससे वफ़ा की खुशबू आती है बाकी कोई भी परचम हो उससे बग़ावत की बू आती है। वहीं मौलाना ने कहा कि हज़रत अब्बास अ.स की माँ जनाबे उम्मुल बनीन के वसीले से हम दुनिया और आख़ेरत दोनों को हासिल कर सकते हैं ईरान और इराक़ वग़ैरा में लोग नज़्र मानते हैं कि शहज़ादी अगर हम कामयाब हो गए या हमारी मुश्किल हल हो गई तो हम आपका दस्तरख्वान करेंगे.उन्होंने कहा कि आज वो कामयाब हैं इसी वसीले के ज़रिए। जनाबे उम्मुल बनीन के वसीले से कोई भी नज़्र माने इंशाअल्लाह इंसान मन्ज़िल तक ज़रूर पहुंचेगा। मजलिस से पूर्व सोजखानी मौलाना सै. क़ासिम मेंहदी व हमनवा ने किया।

बेरोजगारी के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दिल्ली- कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधना जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने दिल्ली के जंतर-मंतर और रायसीना रोड के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि #StudentsWantJobs लेकिन सरकार दे रही है पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नेशनल का टैग और बेरोज़गारी. राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर सरकार को घेरा.
बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर 28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा कि छात्रों को झूठे वादे नहीं, बल्कि नौकरियां चाहिए.
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है. राहुल गांधी की ओर से इससे पहले भी लगातार रोजगार का मुद्दा उठाया गया है. साथ ही राहुल गांधी की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया है।

कुरआन शरीफ की आयतों का इनकार करने वाला मुसलमान नहीं- मौलाना जैगम बाकरी

अम्बेडकरनगर: सम्मनपुर थाना अंतर्गत कजपुरा गांव में जुमे की नमाज के बाद मौलाना जैगम बाकरी ने मीडिया से बातचीत की . बातचीत के दौरान मौलाना जैगम बाकरी ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की पुरजोर मुखालेफत की.
मौलाना ने कहा कि कुरान मजीद अल्लाह की किताब है जिसमे छह हजार छह सौ छाछठ आयतें हैं दुनिया के सारे मुसलमानों का इत्तेफाक है अगर किसी इंसान ने कुरान की किसी एक आयत से भी इंकार किया तो वो मुसलमान नहीं है वो दायरे इस्लाम से खारिज हो जाएगा . मौलाना ने कुरान की एक आयत पढ़ते हुए कहा कि कुरान में अल्लाह ने वादा किया है कि हमने कुरान को नाजिल किया है और हम ही उसके मुहाफिज हैं उन्होने कहा कि चाहे वसीम रिजवी हों या उस जैसे बहुत सारे वसीम रिजवी एक जगह जमा हो जाए वो कुरान की किसी भी आयत को कम नहीं कर सकते यह अल्लाह की किताब है और यह अल्लाह का वादा है. बताते चलें कि बीते दिनों वसीम रिजवी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है याचिका में कुरान पाक की 26 आयतों को किताब में बाद में जोड़े जानी वाली आयत बताया है और याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से उनको हटाने की मांग की गई है।
लोकेश त्रिपाठी बने कांग्रेस एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष

अकबपुर विधानसभा के निवासी लोकेश त्रिपाठी को एनएसयूआई, कांग्रेस ने ज़िला अध्यछ नियुक्त कर आंबेडकर नगर में बड़ी जिम्मेदारी दी है. एनएसयूआई, कांग्रेस के ज़िला अध्यछ बनने पर लोकेश त्रिपाठी के समर्थको और पार्टी नेताओ मे खुशी की लहर है. अध्यछ बनने पर त्रिपाठी का जोरदार स्वागत हुआ कांग्रेस कार्यालय आंबेडकर नगर पर, ने कहा कि मै अपने नेता सांसद श्री राहुल गाँधी जी का, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अनास रहमानजी, प्रदेश महासचिव अजफर सिद्दीक़ी जी, कांग्रेस चीफ आंबेडकर नगर अमित वर्मा जी, का बहुत आभारी हूँ! एनएसयूआई ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी ईमानदारी से निभाऊँगा. छात्रों और युवाओ की आवाज उठाकर पूरे प्रदेश के युवाओ को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करूँगा।
इमाम हुसैन अ.स. के रौज़े पर ज़रूर जाएं – मौलाना सिब्ते मोहम्मद

अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना अंतर्गत कज़पुरा गाँव में कदीर हसन मरहूम के ईसाले सवाब की मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना सय्यद सिब्ते मोहम्मद मशहदी ने कहा कि शबे जुमा बहुत ही महत्वपूर्ण है इस रात लोगों को चाहिए कि अपने मरहुमीन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा ईसाले सवाब करें। अपनी भी मग़फ़ेरत के लिए दुआ करें क्योंकि इस रात दुआ क़ुबूल होती है वहीं मौलाना ने अपने बयान में कहा कि ग़ीबत करने वाले से ज़्यादा ग़ीबत सुनने वाला गुनहगार है उन्होंने कहा कि आज समाज में अगर ये बुराई खत्म हो जाए तो लड़ाई झगड़ा भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मालदार को चाहिए इमाम हुसैन अ.स. के रौज़े की ज़ियारत के लिए कर्बला साल में दो बार जाए और गरीब कम से कम एक बार जरूर जाए. अंत में मौलाना ने कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन अ.स और उनके चाहने वाले पर हुए अत्याचार को बयान किया जिससे तमाम चाहने वाले रो पड़े. मजलिस से पूर्व मोहम्मद बाक़र व हमनवा ने मर्सियाखानी व पेशखानी कामरान अब्बास ने की की. वहीं नेज़ामत फ़ैज़ान अकबरपुरी की किया. मजलिस में सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
भारत में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ NSUI ने शुरू किया कैंपेन


अंबेडकरनगर एनएसयूआई द्वारा छात्र छात्राओं व युवाओं के लिए चलाए जा रहे कैंपेन “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” को जारी किया गया! एनएसयूआई जिला अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी ने कहा छात्रों के हित में एनएसयूआई कि पुकार, नौकरी दो या डिग्री वापस लो। NSUI के जिला उपाध्यक्ष जीशान खान ने बताया कहा आइये छात्रों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवाज़ उठाएँ। जिसमें NSUI के प्रदेश महासचिव, प्रभारी अम्बेडकरनगर अजफर सिद्दीक़ी ने बताया सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 12 करोड़ भारतीयों ने अप्रैल में अपनी नौकरियां खो दी जिसमें फ्रेशर्स (पिछले साल ही नौकरी पाने वाले छात्र) शामिल थे। डिग्री पाने के बाद छात्र विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए परीक्षा (SSC CGL, रेलवे भर्तियां, UGC NET, ect.) के फॉर्म भरते हैं लेकिन परीक्षा की तारीखें नियमित नहीं रहती
फिर परिणाम नहीं आता और फिर घोटाले हो जाते हैं। और युवाओं का भविष्य लटका रह जाता हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही बरती जाती है। अजफर ने बताया लॉकडाउन के बाद ज्यादातर प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सक्रिय ही नहीं हैं। जो छात्रों में बहुत निराशा पैदा कर रहा है।
महिलाओं की सुरक्षा देने में नाकाम है योगी सरकार:- वफ़ा अब्बास नक़वी (एनएसयूआई)
उन्नाव में खेत में बेहोश मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत, एक की हालत गंभीर के बाद कांग्रेस नेता वफ़ा अब्बास नक़वी ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद अब उन्नाव, योगी सरकार में उत्तर प्रदेश महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बलात्कार और अपराध का केंद्र बन गया है. योगी सरकार ऐसी घटनाओ पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. यूपी की योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों के लिए अभिशाप बन गई है. अब्बास नक़वी ने कहा बीजेपी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. कहा गया इनका ये नारा यहाँ तो सिर्फ और सिर्फ अपराधियों को बचाया जा रहा हैं और पीड़ित के परिवार वालों को नजरबन्द कर दिया जाता हैं. नक़वी ने कहा कांग्रेस की माँग है उन्नाव की बेटी के जीवन की सुरक्षा के लिये, जिस लड़की की हालत गंभीर है उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजा जाये क्यों की वही एक हैं जो सच्चाई को सामने लाएगी।
