आकाश दीक्षित बने NSUI के राष्ट्रीय संयोजक

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी की मंशा अनुसार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संयोजकों की नियुक्ति की गई है जिसमें छतरपुर जिले के छात्र नेता आकाश दीक्षित को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है।

विदित है कि आकाश दीक्षित वर्तमान में NSUI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं व राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के पद का निर्वाहन कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश राज्य व बुन्देलखण्ड के प्रभारी भी हैं, कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अब आकाश दीक्षित को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है तथा संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिससे छात्र नेताओं में हर्ष का माहौल है, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा गठित इस कार्यकारिणी में आकाश दीक्षित मध्यप्रदेश के एक मात्र छात्र नेता हैं।

आकाश दीक्षित को राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्ति होने पर NSUI की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन, प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे (विधायक आगर) सहित प्रदेश व छतरपुर जिले के अनेक कांग्रेस नेताओं ने सहयोग प्रदान किया है व बधाई दी है।

जन्नतुल बकी के पुनर्निर्माण के लिए ऑनलाइन एहतजाज करें- मौलाना सै.अकबर मेंहदी

अम्बेडकरनगर- यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बकी के अवसर पर कजपुरा निवासी मौलाना सै.अकबर मेंहदी ने कहा कि 21 मई (8 शव्वाल) को जन्नतुल बकी के निर्माण और सऊदी अरब के खिलाफ ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन किये जाना चाहिए ताकि हमारे विरोध की आवाज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामराजी ताकतों और सऊदी अरब तक पहुंच सके।
मौलाना ने कहा कि हर साल 8 शव्वाल को यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बकी का कार्यक्रम पूरी दुनिया मे होता है लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते कोई भी कार्यक्रम नहीं हो सकता। इसलिए 21 मई 2021 को ’यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बकी’ के मौके पर ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन करें।
मौलाना ने कहा कि 8 शव्वाल के दिन, भारत के सभी ओलमा दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास और स्थानीय प्रशासन को जन्नतुल बकी के पुर्निर्माण के लिए ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजें और अपने अपने तरीके से ऑनलाइन प्रर्दशन करें। मौलाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर सऊदी अरब की बर्बता के खिलाफ बैनर, पोस्टर और स्लोगन पोस्ट करें।

नेशनल हिन्दी ओलम्पियाड मेंसी.एम.एस. छात्र को मिला गोल्ड मेडल

लखनऊ- 13 मई,
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-3 के मेधावी छात्र सिद्धार्थ नारायण ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी उत्कर्ष मंडल, दिल्ली, के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है।
सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।

दीनी क्लासेज़ में सम्मानित किए गए छात्र एंव छात्राएं

अम्बेडकरनगर- तहसील जलालपुर अंतर्गत कजपुरा गांव में रमज़ानुल मुबारक के मौके पर चलने वाली दीनी क्लासेज समाप्त हो गई। क्लासेज समाप्त होने पर परीक्षा ली गई जिसमें तालिब अब्बास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मासूमा फातिमा व तफ़्सीर फातिमा,अशर अब्बास, शादान मेंहदी, मिन्हाल अब्बास आदि ने अच्छे अंक प्राप्त किया वहीं अम्बेडकर के अमसिन गांव से आए मौलाना रिज़वान हैदर ने पास हुए छात्र एंव छात्राओं को आकर्षक पुरुस्कार दिया। इस मौके पर मौलाना रिज़वान हैदर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा देश को उन्नति की ओर ले जाती है उन्होंने कहा कि ये बच्चे कल का भविष्य हैं उन्होंने कहा कि आज हर तरफ एक बीमारी फैली हुई है कोरोना वायरस जो बेहद खतरनाक है इसलिए हम डॉ की सलाह लेकर और सरकार की गाइडलाइन का पालन करके हम इस बीमारी से बच सकते हैं मौलाना ने कहा शिक्षा की ओर बहुत अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि बिना शिक्षा के ज़िन्दगी अंधेरी है । इस मौके पर दीनी क्लासेज के शिक्षक मौलाना सै. इंतेज़ार मेहदी कजपुरा व मौलाना सै. रज़ा अब्बास कजपुरा और मौलाना रिज़वान हैदर अमसिन व शहवार नक़वी , दिलबर अब्बास , एजाज़ हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

क़ुद्स दिवस, असत्य के ख़िलाफ़ सत्य की जंग का प्रतीक हैः मौलाना सैयद इंतेज़ार मेंहदी

अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना अंतर्गत कजपुरा जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद इंतेज़ार मेंहदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा क़ुद्स दिवस, असत्य के ख़िलाफ़ सत्य की जंग का प्रतीक है और इस दिन के निर्धारण का लक्ष्य, फ़िलिस्तीन की आज़ादी की उमंग को व्यवहारिक बनाना है।
उन्होंने इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह की ओर से विश्व क़ुद्स दिवस के निर्धारण को एक सफल चयन बताया और कहा कि यह दिन, बैतुल मुक़द्दस के निरंतर संघर्ष की ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने सभी फ़िलिस्तीनी इलाक़ों की आज़ादी को इस्लामी जगत का बुनियादी मामला बताया और कहा कि बैतुल मुक़द्दस, मक्के और मदीने के बाद पूरी दुनिया के मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थान है।
मौलाना ने कुछ अरब देशों द्वारा ज़ायोनी शासन से संबंध स्थापित किए जाने की निंदा की और कहा कि ये देश, इस्लामी जगत के मूल सिद्धांतों के दायरे से निकल चुके हैं और मुस्लिम समुदाय से विश्वासघात करने वालों की पंक्ति में शामिल हो गए हैं।
मौलाना ने कहा कि अवैध क़ब्ज़ा करने वालों के बारे में हमारी ज़िम्मेदारी यह है कि उन्हें अपनी धरती से निकाल बाहर करें न यह कि उनके साथ दोस्ती करें और उनसे संबंध स्थापित करें।

क़ुद्स दिवस, असत्य के ख़िलाफ़ सत्य की जंग का प्रतीक हैः मौलाना सैयद इंतेज़ार मेंहदी

अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना अंतर्गत कजपुरा जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद इंतेज़ार मेंहदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा क़ुद्स दिवस, असत्य के ख़िलाफ़ सत्य की जंग का प्रतीक है और इस दिन के निर्धारण का लक्ष्य, फ़िलिस्तीन की आज़ादी की उमंग को व्यवहारिक बनाना है।
उन्होंने इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह की ओर से विश्व क़ुद्स दिवस के निर्धारण को एक सफल चयन बताया और कहा कि यह दिन, बैतुल मुक़द्दस के निरंतर संघर्ष की ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने सभी फ़िलिस्तीनी इलाक़ों की आज़ादी को इस्लामी जगत का बुनियादी मामला बताया और कहा कि बैतुल मुक़द्दस, मक्के और मदीने के बाद पूरी दुनिया के मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थान है।
मौलाना ने कुछ अरब देशों द्वारा ज़ायोनी शासन से संबंध स्थापित किए जाने की निंदा की और कहा कि ये देश, इस्लामी जगत के मूल सिद्धांतों के दायरे से निकल चुके हैं और मुस्लिम समुदाय से विश्वासघात करने वालों की पंक्ति में शामिल हो गए हैं।
मौलाना ने कहा कि अवैध क़ब्ज़ा करने वालों के बारे में हमारी ज़िम्मेदारी यह है कि उन्हें अपनी धरती से निकाल बाहर करें न यह कि उनके साथ दोस्ती करें और उनसे संबंध स्थापित करें।

ग्राम वासियों ने विकास के लिए वोट दिया- आफताब

अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजपुरा से प्रधान बनी अफसाना बानो के प्रतिनिधि आफताब हुसैन ने गुरुवार को कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत जनसम्पर्क करते हुए ग्राम पंचायत कजपुरा के ग्राम वासियों का शुक्रिया अदा किया। आफताब हुसैन ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है। जनता ने विकास के लिए हम को अपना आशीर्वाद देते हुए प्रधान बनाया है और हम ग्राम वासियों के लिए विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता हर घर में शौचालय, नाली, खड़ंजा, चकरोड जो भी अधूरे काम हैं उसको पूरा करेंगे। ग्राम वासियों ने हमारे ऊपर भरोसा किया है, इसलिए ग्राम सभा के विकास का कार्य ईमानदारी के साथ किया जाएगा। जीत की खबर सुनते हुए समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। जलालपुर मध्य से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्या के पति मंजूर अहमद सहित दर्जनों नेताओं ने बधाई दी। वहीं भाजपा नेता राजेश सिंह ने भी आफताब हुसैन को फोन कर जीत की बधाई दी। जनसंपर्क के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शहवार नकवी, पत्रकार फैजान नकवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने चारों सीटों पर किया कब्जा

दिल्ली- नेशनल स्टूडेंट युनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटों पर विजय प्राप्त की।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में काशी विद्यापीठ के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में NSUI ने सभी पदों व समस्त 7 संकायों पर दर्ज की शानदार जीत।
एनएसयूआई ने अध्यक्ष समेत चारों पदों पर भारी मतों से विजयी प्राप्त की है तथा एबीवीपी को करार हार दी है।
एनएसयूआई ने इस जीत के लिए तमाम कार्यकर्ताओं एवं छात्रों का धन्यवाद किया है जिन्होंने कैंपस में हिंसा फैलाने वाले अराजक तत्वो को नकार दिया है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी का कहना है कि यह जीत तमाम छात्रों की जीत है जिन्होंने एनएसयूआई के उम्मीदवारों पर विश्वास जताया तथा यह एबीवीपी की हार नही है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार है। क्योकि यह मोदीजी का गढ़। एनएसयूआई ने मोदीजी से उनका किला छीना है जल्द ही पूरा यूपी छीनेगे।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश यादव का कहना है कि एबीवीपी ने कल ही एनएसयूआई को हराने के लिए हिंसा का सहारा लिया लेकिन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने एबीवीपी की हिंसा की राजनीति को नकार दिया।
एनएसयूआई संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के तमाम छात्रों से यह वादा करती है कि हम आपकी तमाम उम्मीदों पर खरा उतरेगे।

शांति-सद्‌भाव का संदेश देता है इस्लाम- मौलाना दिलावर हुसैन

अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना अंतर्गत कज़पुरा में कदीर हसन मरहूम के ईसाले सवाब की मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना सय्यद दिलावर अब्बास ने कहा कि
इस्लाम हमें जीने का सलीका सिखाता है इस्लाम हमें सिखाता है कि अगर कोई भूखा है तो उसको खाना खिलाओ वो चाहे जिस धर्म का हो अगर कोई प्यासा हो तो उसको पानी पिलाओ क्योंकि इस्लाम आपसी भाई चारे का मज़हब है इस्लाम शांति और सद्भाव का संदेश देता है मौलाना ने कहा कि रिश्तेदारों से मेल-जोल रखो चाहे वो सलाम ही के ज़रिए क्यों न हो. पड़ोसियों का ख्याल रखो , पड़ोसी भूखा न सोए. उन्होंने पवित्र क़ुरआन शरीफ की आयत पढ़ते हुए कहा कि इज़्ज़त और ज़िल्लत खुदा के हाथ मे है. अगर अल्लाह किसी को ज़लील करना चाहे तो पूरी दुनिया मिलकर भी उसे इज़्ज़त नहीं दे सकती और अगर अल्लाह किसी को इज़्ज़त देना चाहे तो पूरी दुनिया मिलकर भी उसे ज़लील नहीं कर सकती. अंत में मौलाना ने इमाम हुसैन अ.स. पर कर्बला में बीते हुए मसाएब बयान किए जिससे मजलिस में मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई. मजलिस से पूर्व कामरान रिज़वी, तालिब अब्बास ने पेशखानी की और मौलाना क़ासिम मेंहदी व हमनवा ने सोजखानी की. मजलिस का संचालन फैजान अकबरपुरी ने किया.वहीं मजलिस में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.

वक़्त का यज़ीद है वसीम रिज़वी- मौलाना शारिब अब्बास

अम्बेडकरनगर- मालीपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर बाकरगंज गांव में जर्रार हुसैन मरहूम के ईसाले सवाब की मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना शारिब अब्बास वाइज़ ने कहा कि वसीम रिज़वी शिया- सुन्नी झगड़ा कराना चाहता था लेकिन आज पूरी दुनिया में शिया-सुन्नी एकता यह दर्शाती है कि जब हमारी पवित्र क़ुरआन एक है हमारे नबी स. एक हैं हमारा काबा एक है तो हम अलग-अलग क्यों होगें.उन्होंने कहा कि वसीम वक़्त का यज़ीद है क्योंकि यज़ीद ने भी क़ुरआन का इनकार किया था मौलाना ने कहा कि वसीम रिज़वी शियत को कलंकित कर रहा है उन्होंने कहा कि वसीम जेल से बचने के लिए ऐसे क़दम उठा रहा. उन्होंने कहा जहां जिलाहत है वहां वसीम है अगर इसे इल्मे क़ुरआन होता तो कभी ख़िलाफ़े कुरान न जाता। मौलाना ने कहा कि नौजवानों को शिक्षा पर ध्यान देने की ज़रूरत है आज हमारा नौजवान शिक्षा से बहुत दूर है मौलाना ने कहा कि सभी नौजवानों को चाहिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और आईएस ,पीसीएस बनें जिससे क़ौम आगे बढ़े क्योंकि आज क़ौम को पढ़े लिखे लोगों की ज़रूरत है अंत में मौलाना ने कर्बला के मसाएब पढ़े जिससे तमाम चाहने वाले रो पड़े. मजलिस में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे…