केपीएल कमेटी की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

अम्बेडकरनगर: सम्मनपुर थाना अंतर्गत आईटीआई कालेज हजपुरा निकट केपीएल कमेटी कज़पुरा की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बहुत ही दिलचस्प मुक़ाबला हुआ जिसमें पहला मैच हजपुरा बनाम रसूलपुर पुरवा के बीच खेला गया। रसूलपुर पुरवा ने बैटिंग करते हुए 54 रन का लक्ष्य दिया । जिसको हजपुरा ने 7 विकट से जीत दर्ज की।चकिया बनाम कज़पुरा पुरवा ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 68 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करती हुई कज़पुरा पुरवा की टीम ने 7 ओवर में 3 विकट खोकर जीत दर्ज की। वहीं कमेटी से जुड़े मोहसिन रज़ा ने बताया कि कि हर मैच में मैन ऑफ दा मैच दिया जाएगा । और अम्पायर का फैसला मान्य होगा। उन्होंने बताया कि हैट्रिक विकेट और हैट्रिक छक्के पर पुरस्कार दिया जाएगा। रज़ा ने बताया कि हारा हुआ खिलाड़ी दूसरी टीम में नहीं खेलेगा। फाइनल विजेता व उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं आयोजक शादाब अब्बास जि.प.स. भाजपा , नाज़िम हुसैन, मोहम्मद मेहदी, क़म्बर, फरहान, मोहम्मद, हिलाल, आरिज़, जैगम, आमिर, सईद , काशिफ, अबुजर,मुलाजिम, आफताब हुसैन, मन्नू,पत्रकार फ़ैज़ान नक़वी, पत्रकार दिलशाद अब्बास सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष बने हल्लन चौधरी

गांधीनगर विधान सभा दिल्ली के निवासी हल्लन चौधरी को युवक कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है दिल्ली युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हल्लन चौधरी के समर्थको और पार्टी नेताओ मे खुशी की लहर है प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हल्लन चौधरी ने कहा कि मै अपने नेता सांसद श्री राहुल गाँधी जी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक कांग्रेस श्री बी०पी०निवास जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी जी, राष्ट्रीय महासचिव पवार जी, राष्ट्रीय सचिव खुशबू जी, का बहुत आभारी हूँ! युवक कांग्रेस ने मुझ पर जो भरोसा जताया है जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी ईमानदारी से निभाऊँगा और युवाओ की आवाज उठाकर पूरे प्रदेश के युवाओ को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करूँगा।

कज़पुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से

अम्बेडकरनगर: थाना सम्मनपुर अंतर्गत आईटीआई कालेज निकट कज़पुरा गांव में केपीएल कमेटी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हो रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ राजेश सिंह करेंगे। वहीं मोनू सिंह मुख्य आतिथि होंगे। आयोजक शादाब अब्बास ने बताया कि हर मैच में मैन ऑफ दा मैच दिया जाएगा । और अम्पायर का फैसला मान्य होगा। उन्होंने बताया कि हैट्रिक विकेट और हैट्रिक छक्के पर पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं कमेटी से जुड़े मोहसिन रज़ा ने बताया कि हारा हुआ खिलाड़ी दूसरी टीम में नहीं खेलेगा। फाइनल विजेता व उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।