
12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द किये जाने पर छात्र संगठन कांग्रेस के पूर्व राज्य महासचिव वफ़ा अब्बास नक़वी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसले का सम्मान करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी एंव प्रियंका गांधी और नीरज कुंदन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस महामारी में सोती हुई सरकार को जगाने का काम किया और लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग की. नक़वी ने कहा मुझे गर्व है कि मैं ऐसे छात्र संगठन से हूँ जो हमेशा छात्रों के हित के लिए सोचता है तथा छात्रों की आवाज़ को संसद तक पहुंचाने का काम करता है, नक़वी ने कहा वर्तमान समय में छात्र ही एकमात्र आशा की किरण है यदि अपने लक्ष्य पर अपनी नज़रे जमा कर छात्र वर्ग ने अपने समुचित कर्तव्य को निभाया तो दुनिया की कोई भी शक्ति समाज के नव-निर्माण को नहीं रोक सकती। बूँद बूँद जोड़कर भी सैलाब लती है छात्रों की हुंकार हमेशा इंक़लाब लती हैं और हमारी हर धड़कन हमेशा छात्र हित के लिए ही धड़कती रहेगी.