
अम्बेडकरनगर- यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बकी के अवसर पर कजपुरा निवासी मौलाना सै.अकबर मेंहदी ने कहा कि 21 मई (8 शव्वाल) को जन्नतुल बकी के निर्माण और सऊदी अरब के खिलाफ ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन किये जाना चाहिए ताकि हमारे विरोध की आवाज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामराजी ताकतों और सऊदी अरब तक पहुंच सके।
मौलाना ने कहा कि हर साल 8 शव्वाल को यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बकी का कार्यक्रम पूरी दुनिया मे होता है लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते कोई भी कार्यक्रम नहीं हो सकता। इसलिए 21 मई 2021 को ’यौमे इन्हेदाम जन्नतुल बकी’ के मौके पर ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन करें।
मौलाना ने कहा कि 8 शव्वाल के दिन, भारत के सभी ओलमा दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास और स्थानीय प्रशासन को जन्नतुल बकी के पुर्निर्माण के लिए ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजें और अपने अपने तरीके से ऑनलाइन प्रर्दशन करें। मौलाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर सऊदी अरब की बर्बता के खिलाफ बैनर, पोस्टर और स्लोगन पोस्ट करें।