
अम्बेडकरनगर- तहसील जलालपुर अंतर्गत कजपुरा गांव में रमज़ानुल मुबारक के मौके पर चलने वाली दीनी क्लासेज समाप्त हो गई। क्लासेज समाप्त होने पर परीक्षा ली गई जिसमें तालिब अब्बास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मासूमा फातिमा व तफ़्सीर फातिमा,अशर अब्बास, शादान मेंहदी, मिन्हाल अब्बास आदि ने अच्छे अंक प्राप्त किया वहीं अम्बेडकर के अमसिन गांव से आए मौलाना रिज़वान हैदर ने पास हुए छात्र एंव छात्राओं को आकर्षक पुरुस्कार दिया। इस मौके पर मौलाना रिज़वान हैदर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा देश को उन्नति की ओर ले जाती है उन्होंने कहा कि ये बच्चे कल का भविष्य हैं उन्होंने कहा कि आज हर तरफ एक बीमारी फैली हुई है कोरोना वायरस जो बेहद खतरनाक है इसलिए हम डॉ की सलाह लेकर और सरकार की गाइडलाइन का पालन करके हम इस बीमारी से बच सकते हैं मौलाना ने कहा शिक्षा की ओर बहुत अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि बिना शिक्षा के ज़िन्दगी अंधेरी है । इस मौके पर दीनी क्लासेज के शिक्षक मौलाना सै. इंतेज़ार मेहदी कजपुरा व मौलाना सै. रज़ा अब्बास कजपुरा और मौलाना रिज़वान हैदर अमसिन व शहवार नक़वी , दिलबर अब्बास , एजाज़ हुसैन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.