
अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजपुरा से प्रधान बनी अफसाना बानो के प्रतिनिधि आफताब हुसैन ने गुरुवार को कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत जनसम्पर्क करते हुए ग्राम पंचायत कजपुरा के ग्राम वासियों का शुक्रिया अदा किया। आफताब हुसैन ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है। जनता ने विकास के लिए हम को अपना आशीर्वाद देते हुए प्रधान बनाया है और हम ग्राम वासियों के लिए विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्रथम प्राथमिकता हर घर में शौचालय, नाली, खड़ंजा, चकरोड जो भी अधूरे काम हैं उसको पूरा करेंगे। ग्राम वासियों ने हमारे ऊपर भरोसा किया है, इसलिए ग्राम सभा के विकास का कार्य ईमानदारी के साथ किया जाएगा। जीत की खबर सुनते हुए समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। जलालपुर मध्य से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्या के पति मंजूर अहमद सहित दर्जनों नेताओं ने बधाई दी। वहीं भाजपा नेता राजेश सिंह ने भी आफताब हुसैन को फोन कर जीत की बधाई दी। जनसंपर्क के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शहवार नकवी, पत्रकार फैजान नकवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।