शांति-सद्‌भाव का संदेश देता है इस्लाम- मौलाना दिलावर हुसैन

अम्बेडकरनगर- सम्मनपुर थाना अंतर्गत कज़पुरा में कदीर हसन मरहूम के ईसाले सवाब की मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना सय्यद दिलावर अब्बास ने कहा कि
इस्लाम हमें जीने का सलीका सिखाता है इस्लाम हमें सिखाता है कि अगर कोई भूखा है तो उसको खाना खिलाओ वो चाहे जिस धर्म का हो अगर कोई प्यासा हो तो उसको पानी पिलाओ क्योंकि इस्लाम आपसी भाई चारे का मज़हब है इस्लाम शांति और सद्भाव का संदेश देता है मौलाना ने कहा कि रिश्तेदारों से मेल-जोल रखो चाहे वो सलाम ही के ज़रिए क्यों न हो. पड़ोसियों का ख्याल रखो , पड़ोसी भूखा न सोए. उन्होंने पवित्र क़ुरआन शरीफ की आयत पढ़ते हुए कहा कि इज़्ज़त और ज़िल्लत खुदा के हाथ मे है. अगर अल्लाह किसी को ज़लील करना चाहे तो पूरी दुनिया मिलकर भी उसे इज़्ज़त नहीं दे सकती और अगर अल्लाह किसी को इज़्ज़त देना चाहे तो पूरी दुनिया मिलकर भी उसे ज़लील नहीं कर सकती. अंत में मौलाना ने इमाम हुसैन अ.स. पर कर्बला में बीते हुए मसाएब बयान किए जिससे मजलिस में मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई. मजलिस से पूर्व कामरान रिज़वी, तालिब अब्बास ने पेशखानी की और मौलाना क़ासिम मेंहदी व हमनवा ने सोजखानी की. मजलिस का संचालन फैजान अकबरपुरी ने किया.वहीं मजलिस में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.

Leave a comment