भारत में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ NSUI ने शुरू किया कैंपेन

अंबेडकरनगर एनएसयूआई द्वारा छात्र छात्राओं व युवाओं के लिए चलाए जा रहे कैंपेन “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” को जारी किया गया! एनएसयूआई जिला अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी ने कहा छात्रों के हित में एनएसयूआई कि पुकार, नौकरी दो या डिग्री वापस लो। NSUI के जिला उपाध्यक्ष जीशान खान ने बताया कहा आइये छात्रों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवाज़ उठाएँ। जिसमें NSUI के प्रदेश महासचिव, प्रभारी अम्बेडकरनगर अजफर सिद्दीक़ी ने बताया सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 12 करोड़ भारतीयों ने अप्रैल में अपनी नौकरियां खो दी जिसमें फ्रेशर्स (पिछले साल ही नौकरी पाने वाले छात्र) शामिल थे। डिग्री पाने के बाद छात्र विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए परीक्षा (SSC CGL, रेलवे भर्तियां, UGC NET, ect.) के फॉर्म भरते हैं लेकिन परीक्षा की तारीखें नियमित नहीं रहती
फिर परिणाम नहीं आता और फिर घोटाले हो जाते हैं। और युवाओं का भविष्य लटका रह जाता हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही बरती जाती है। अजफर ने बताया लॉकडाउन के बाद ज्यादातर प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सक्रिय ही नहीं हैं। जो छात्रों में बहुत निराशा पैदा कर रहा है।

Leave a comment