
गांधीनगर विधान सभा दिल्ली के निवासी हल्लन चौधरी को युवक कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है दिल्ली युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हल्लन चौधरी के समर्थको और पार्टी नेताओ मे खुशी की लहर है प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हल्लन चौधरी ने कहा कि मै अपने नेता सांसद श्री राहुल गाँधी जी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक कांग्रेस श्री बी०पी०निवास जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी जी, राष्ट्रीय महासचिव पवार जी, राष्ट्रीय सचिव खुशबू जी, का बहुत आभारी हूँ! युवक कांग्रेस ने मुझ पर जो भरोसा जताया है जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी ईमानदारी से निभाऊँगा और युवाओ की आवाज उठाकर पूरे प्रदेश के युवाओ को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करूँगा।