कज़पुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से

अम्बेडकरनगर: थाना सम्मनपुर अंतर्गत आईटीआई कालेज निकट कज़पुरा गांव में केपीएल कमेटी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हो रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ राजेश सिंह करेंगे। वहीं मोनू सिंह मुख्य आतिथि होंगे। आयोजक शादाब अब्बास ने बताया कि हर मैच में मैन ऑफ दा मैच दिया जाएगा । और अम्पायर का फैसला मान्य होगा। उन्होंने बताया कि हैट्रिक विकेट और हैट्रिक छक्के पर पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं कमेटी से जुड़े मोहसिन रज़ा ने बताया कि हारा हुआ खिलाड़ी दूसरी टीम में नहीं खेलेगा। फाइनल विजेता व उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a comment