मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी की शहादत पर निकाला गया जुलूस

अम्बेडकर नगर- इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी व कर्बला के प्यासे शहीद हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मां जनाबे फातिमा ज़हरा स.अ. की शहादत पर कज़पुरा गांव में अंजुमन जाफ़रिया रजिस्टर्ड कज़पुरा के बैनर तले जुलूस निकाला गया

जुलूस की मजलिस को अजमेर से आए मौलाना नज़र अब्बास ने सम्बोधित किया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी मुसलमानो को हज़रत फ़ातेमा ज़हरा स.अ. के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए क्योंकि जनाबे फ़ातेमा ज़हरा की पूरी ज़िंदगी मुसलमानों के लिए हिदायत है । मौलाना ने कहा कि रसूल की इकलौती बेटी को पूरी ज़िंदगी इतनी तकलीफ़ नहीं पहुंची जितनी बागे फ़िदक के छिन जाने के बाद पहुंची इसलिए क्योंकि ये बीबी ज़हरा का हक़ था जो ज़ालिमों ने नहीं दिया। उन्होंने कहा पूरी ज़िंदगी रसूल की बेटी ज़ुल्म बर्दाश्त करती रही और अपने शौहर अली अ. स. को इसका एहसास तक न होने दिया. अंत मे मौलाना ने जनाबे फ़ातेमा ज़हरा स.अ. पर बीते हुए मसाएब बयान किए जिससे चाहने वालों की आंखों से आंसू निकल पड़े. मजलिस से पूर्व सज्जाद हल्लौरी , नायाब हल्लौरी, शबीब फैज़ाबाद ने पेशखानी की वहीं जुलूस की निज़ामत फैज़ान अकबरपुरी ने की। जुलूस में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे । जुलूस अपने मख़सूस रास्तों से होता हुआ रौज़ए इमाम हुसैन अ.स में समाप्त हुआ.

Leave a comment