वफ़ा अब्बास नक़वी जलालपुर मध्य से जिला पंचायत के प्रत्याशी हैं, नक़वी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा! मुझे आप सबकी मोहब्बत पर पूरा विश्वास हैं की आप हमें नहीं बल्कि अपने क्षेत्र से एक ऐसे व्यक्ति को चुनेगे जिसकी धड़कन सिर्फ और सिर्फ अपने क्षेत्र और देश की खिदमत के लिए धड़कती हो! मुझे वोट नहीं आपकी मोहब्बत चाहिए, ज़रूरी नहीं कि हम चुनाव लड़कर और जीतकर ही ख़िदमत करें, बल्कि हम गर मोहब्बत से किसको एक गिलास पानी देते हैं तो आज की तारीख में यही काफ़ी हैं, मगर हमारी आवाज़ कभी कभी कमज़ोर पड़ती हैं सियासतदानो के सामने और हमे उनके सामने झुकना पड़ता हैं तो क्यों न हमारे और आप के बीच का कोई एक व्यक्ति होना चाहिए जो हमारी और हमारे समाज की आवाज़ को पार्लियामेंट तक पहुंचाने का काम करें! और आखरी बात आप सब से गर आप हमें इस काबिल समझते हैं तो हमे एक बार मौक़ा दीजिये और मेरी आवाज़ से आवाज़ मिलाइये, फिर देखिये इस शहर में क्या नहीं हो सकता।
