आज़मगढ़: पेड़-पौधे इंसान की ज़िंदगी का हिस्सा हैं इसलिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाना चाहिए ये बात शिबली कॉलेज पीजी कॉलेज में शिबली डे के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में इंडियन इंवॉरमेंट के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने कही. इस मौक़े पर 5 पेड़ भेंट किए गए और साथ ही साथ वृक्षारोपण के फायदे भी बताए। मेंहदी ने कहा कि प्रदूषण को सिर्फ और सिर्फ वृक्षारोपण से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में वृक्षों का बहुत ही विशेष महत्व है। पेड़ ना केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं बल्कि पर्यावरण को भी सुंदर बनाते हैं। पेड़ पर पक्षी अपना घोंसला बनाकर रहते हैं। तपती धूप में यह मनुष्य को छाया प्रदान कर उसे गर्मियों से बचाने में मदद करती हैं। पेड़ों के ना होने से मनुष्य का जीवन संकट में आ जाएगा।पेड़-पौधे खुद धूप और तूफान सहते हैं और हमें शीतल हवा और छाया प्रदान करते हैं ना कभी किसी से भेदभाव करते हैं और ना कभी किसी को अपना और पराया कहते हैं। हमें इनकी रक्षा करनी होगी और लोगों को पेड़ काटने से रोकना होगा, इनका हम पर बहुत उपकार है, यदि हमारे जीवन में हमें एक अच्छा जीवन चाहिए तो हमें अपने बच्चों की तरह इन पेड़-पौधों को पालना होगा। शुद्ध हवा और ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन असंभव है। इस मौके पर शिबली कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद सलमान अंसारी, शाह आलम गुड्डू जमाली MLA मुबारकपुर आज़मगढ़, रियाज़ हैदर, अरुण यादव, अबु समामा, क़ासिम अली, सक़लैन हैदर, मुन्ना यादव , शम्शी चिश्ती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।



