इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट ने की स्टेट बैंक के मैनेजर से मुलाक़ात 


आज़मगढ़: इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने शाखा जीयनपुर स्टेट बैंक के मैनेजर राकेश कुमार से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान मोहम्मद मेंहदी ने एक पेड़ भेट किया और उसके अनेक फायदे बताए। मोहम्मद मेंहदी ने कहा कि अगर कोई एक पेड़ काटे तो उसको दस पेड़ लगाना चाहिए जिससे बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सके। मोहम्मद मेंहदी पेड़ों के कटान को लेकर काफी चिंतित हैं और लगातार इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं प्रेसिडेंड मोहम्मद मेंहदी ने कहा कि वेदों-पुराणों और शास्त्रों में भी पेड़ों के महत्व को समझाने के लिए विशेष ज़ोर दिया गया है। पुराणों में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि एक पेड़ लगाने से उतना ही पुण्य मिलता है, जितना कि दस गुणवान पुत्रों से यश की प्राप्ति होती है। इसलिए जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पैदा करने के बाद उनकी परवरिश बड़ी तन्मयता से करते हैं, उसी तन्मयता से हमें जीवन में एक पेड़ तो ज़रूर लगाना चाहिए और पेड़ लगाने के बाद उसकी सेवा व सुरक्षा करनी चाहिए। तभी हमें पेड़ लगाने का परम पुण्य हासिल होता है। भविष्य पुराण में वर्णन मिलता है कि जिसकी संतान नहीं है, उसके लिए वृक्ष ही संतान है। वृक्ष एक तरह से संतान की तरह ही मानव की उम्रभर सेवा करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। बैठक में इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी के साथ-साथ वजाहत आग़ा, मोहम्मद अब्बास, क़ासिम अली, फ़ख़रे आलम, मोहम्मद रज़ी, मोहम्मद आज़म, मास्टर ज़फरुल आदि मौजूद रहे।

Leave a comment