जीयनपुर थाने में किया गया वृक्षारोपण

आज़मगढ़: वृक्षों के लिए काम करने वाली संस्था इंडियन इंवॉरमेंट फोरम की ओर से बुधवार को थाना जीयनपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया बताते चलें कि यह कार्यक्रम थाना जीयनपुर कोतवाल नन्दकुमार तिवारी और इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ने वृक्षारोपण के महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण में पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते हैं और सांस लेने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं। वे सभी हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताज़ा और शुद्ध हवा देते हैं। अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम किया जा सकता है उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब हम लोग पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की ज़िम्मेदारी लें. इस मौक़े पर कोतवाल जीयनपुर नन्दकुमार तिवारी और इंडियन इंवॉरमेंट फोरम के प्रेसिडेंट मोहम्मद मेंहदी ,और वजाहत आग़ा, मोहम्मद अब्बास, क़ासिम अली, फ़ख़रे आलम, मोहम्मद रज़ी, मोहम्मद आज़म, मास्टर ज़फरुल के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a comment