NSUI हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों की समस्याओं का किया जा रहा है समाधान

नेशनल स्टूडेंट युनियन आफॅ इंडिया (एनएसयूआई) हेल्प डेस्क के माध्यम से लगातार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्रों की मदद कर रही है।एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला प्रकिया के पहले दिन से ही छात्रों की समस्याओं का समाधान कर रही है। पहली कटआफॅ से ही छात्र दाखिले संबंधित समस्याओं से जूझ रहे है।एनएसयूआई की हेल्प डेस्क के माध्यम से एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा, पूर्व डूसू उपाध्यक्ष कुनाल सहरावत एवं मीडिया को-इंचार्ज मौहम्मद अली समेत तमाम एनएसयूआई के पदाधिकारी छात्रों की मदद कर रहे है।छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के कारण सही जानकारी हम तक नही पहुँच पा रही है जिस कारण हम दाखिले संबंधित परेशानी से जूझ रहे है। कटआफॅ में हमारा नंबर आ जाता है लेकिन सही जानकारी न होने के कारण हम दाखिला नही ले पाते लेकिन जब दूसरी कटआफॅ में दाखिला लेते है तो नंबर ज्यादा बताकर दाखिला रद्द कर देते है।एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया को-इंचार्ज मौहम्मद अली के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के कारण छात्र लगातार असमंजस की स्थिति में है क्योकि कही से भी छात्रों को सटीक जानकारी नही मिल पा रही है। कैंपस में भी विश्वविद्यालय की तरफ से कोई हेल्प डेस्क नही लगाई जा रही है।दाखिला रद्द करवाने पर हज़ार रूपये का शुल्क लगने के कारण भी छात्र अपनी पसंद का कालेज नही ले पा रहे है।

Leave a comment