फ़ीस नहीं घटी तो छात्रों ने भूख हड़ताल की दी चेतावनी

दिल्ली: एन. एस. यू. आई. जिलाध्यक्ष दीपांशु सागर ने बताया कि किस तरह कोरोना जैसे संकट के बीच जब छात्र व उनके परिजन कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और इसी बीच श्यामलाल कॉलेज ने बुधवार सुबह कॉलेज की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें सभी कोर्सों में 650 से 900 रुपए तक फ़ीस वृद्धि की गई है।
दीपांशु सागर ने कहा इस महामारी के बीच कोई भी फ़ीस वृद्धि हमें मंजूर नहीं है और कॉलेज को जल्द से जल्द बढ़ी हुई फ़ीस का निर्णय वापिस लेना होना वर्ना मैं, मेरे साथ पूर्व केन्द्रीय पार्षद शिवम धामा समेत पूरा श्यामलाल कॉलेज छात्रसंघ व छात्र भूख हड़ताल पर बैठेंगे..।।

Leave a comment